Tuesday, November 26, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

भारत में लॉन्च होगी Skoda की इलेक्ट्रिक कार

प्रमुख ऑटो विनिर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारी में जुट गई है. कंपनी का मानना है कि देश में अगले कुछ वर्षों के दौरान हरित गतिशीलता खंड में काफी तेजी आने जा रही है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने हालांकि कहा कि कंपनी की निकट भविष्य में सीएनजी वाहन लाने का कोई प्‍लान नहीं है.

जैक हॉलिस से जब पूछा गया कि क्या कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें करना होगा (ईवी खंड में उतरना होगा), क्योंकि हम भारत में दीर्घकालिक भविष्य की योजना बनाने में जुटे हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि 2030 तक बाजार का 25-30 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों का होगा और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी भूमिका में नजर आएं. यही वजह है कि हम इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लाएंगे.

आगे हॉलिस ने कहा कि ऑडी और पोर्श जैसी फर्मों ने भारतीय बाजार में हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश शुरू करने का काम किया है. स्कोडा की ईवी पेशकश की समयसीमा के बारे में पूछने पर हॉलिस ने कहा कि कोई समयसीमा नहीं दे सकता, क्योंकि इसपर अभी भी विचार-विमर्श किया जा रहा है.

सीएनजी मॉडल की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी किसी योजना के बारे में कंपनी विचार नहीं कर रही है.