दुनिया के कुछ अजब-गजब खेल के बारे में जानकर आप हो जाएंगे दंग
यदि आपकी रुचि खेलों में है तो आगे की खबर सुनकर आप रोमांचित हो जाएंगे. जी हां…कीचड़ में गोता लगाना, कूड़ेदान की रेस आदि खेल पारंपरिक खेलों से हटकर और बेहद रोचक हैं जिसका भरपूर आनंद लोग उठाते हैं. ये खेल विभिन्न देशों में खेले जाते हैं. रियल वर्ल्ड के इन खेलों में ढेर सारी मस्ती छिपी है. जानो ऐसे ही कुछ बेहद अजीबोगरीब खेलों के बारे में.
स्प्लैशडाइविंग
आम डाइविंग में पानी में कोमलतापूर्वक कूदना होता है, जिससे पानी के छींटे कम-से-कम इधर उधर उड़ें, लेकिन स्प्लैशडाइविंग में लक्ष्य इसका ठीक उल्टा होता है. नियम सिर्फ एक है- डाइव इस तरह करें कि शरीर का पिछले हिस्सा सबसे पहले पानी को छुए. वर्ष 2006 से इस की विश्व प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. वैसे ये उतना आसान भी नहीं, जितना लगता है.
कूड़ेदान रेस
इसे तुम गरीबों का फॉर्मूला वन भी कह सकते हो. इसमें भाग लेने वालों को इस तरह के कूड़ेदानों पर सवार हो एक ढलान से नीचे की तरफ रेस लगानी होती है. 120 लीटर के कूड़ेदान सबसे लोकप्रिय होते हैं और इन पर सवार हो कर 60 किमी/घंटा की रफ्तार तक हासिल की जा सकती है. कूड़ेदान साफ, खाली और बदबू रहित होने चाहिए.
कीचड़ में फुटबॉल
इस खेल का आविष्कार फिनलैंड में हुआ, जहां दलदलों की कोई कमी नहीं है. अगर तुम सोच रहे हो कि क्या और भी किसी देश में यह खेल खेला जाता है, तो तुम्हें जानकर आश्चर्य होगा कि वर्ष 2000 से फिनलैंड में इस खेल की विश्व प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. आखिर कीचड़ कहां नहीं है.
कीचड़ में रेस
वेल्स के सानरटिड वेल्स इलाके में एक नाला है, जहां वर्ष 1985 से विश्व दलदल स्नॉर्कलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यह नाला 55 मीटर लंबा है और हर तैराक को पूरे नाले को पार कर वापस भी आना होता है. सबसे कम समय में रेस पूरा करने का अभी तक का रिकॉर्ड एक मिनट 18 सेकेंड का है.
चीज रेस
यदि कभी तुम्हें हजारों लोग जान जोखिम में डाल कर एक पहाड़ से लुढ़कते हुए दिखें तो समझ जाओ कि ब्रिटेन के कूपर्स हिल पर चीज रेस चल रही है और लोग इसका आनंद ले रहे हैं. 200 सालों से चल रहे इस अनोखे खेल में पहले चीज के एक गोले को पहाड़ से नीचे लुढ़का दिया जाता है और उसके बाद उस गोले को नीचे पहुंचने से रोकने के लिए लोग खुद लुढ़कना शुरू कर देते हैं. पहले नीचे पहुंचने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित कर दिया जाता है.
कीचड़ में फुटबॉल
इस खेल के आविष्कार की बात करें तो यह फिनलैंड में हुआ, जहां दलदलों की कोई कमी नहीं है. अगर तुम सोच रहे हो कि क्या और भी किसी देश में यह खेल खेला जाता है, तो तुम्हें जानकर आश्चर्य होगा कि वर्ष 2000 से फिनलैंड में इस खेल की विश्व प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. आखिर कीचड़ कहां नहीं है.