Vastu Tips: इन 10 चीजों का रखें ध्यान तो घर में होगी बरकत, धन की नहीं होगी कमी
यदि आप घर बना रहे हैं या बना बनाया घर खरीद रहे हैं तो आपको वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. दरअसल वास्तु के नियमों से घर में खुशहाली और सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है. यदि इन टिप्स को न देखा जाए तो कई प्रकार की समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है. घर में बरकत और धन-धान्य के लिए भी ये वास्तु टिप्स का ध्यान रखना जरूरी होता है. ऐसा नहीं है कि इन टिप्स के लिए आपको घर में कुछ निर्माण तुड़वाने की जरूरत हो, बस घर में कुछ छोटे-छोटे उपाय करके घर में सुख समृद्धि पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं वो टिप्स
-घर में एक ओर तीन दरवाजे नहीं होने चाहिए. एक तरफ सिर्फ दो दरवाजे ही वास्तु के हिसाब से सही बताये गये हैं.
-घऱ में यदि खाना बनाते हैं तो पहली रोटी गाय के लिए निकालें.
-वास्तु में सूखे फूल रखना ठीक नहीं माना जाता है. इसलिए कोशिश करें कि घर में सूखे और आर्टिफिशियल फूल नहीं रखें.
-घर में यदि कोई चीज टूट गई हो, तो उसे घर से बाहर कर दें. कबाड़ घर में रखने से नकारात्मक एनर्जी आती है.
-घर का दरवाजा दो फाटक वाला ही होना ठीक बताया जाता है, साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर के मुख्य दरवाजे में किसी प्रकार की जंग आदि न लगी हो.
-घर की सेंट्रल टेबल गोल नहीं होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि घर में गोल टेबल और गोल आइना रखने से बचें.
-वास्तु के अनुसार घर में मोरपंक आदि भी रखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि घर की तिजोरी में मोरपंख को खड़ा करके रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है. इससे घर में धन की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.