Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsखेलबड़ी खबर

जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर कलेजे से चिपकाए वमिका को लेकर पहुंचे विराट-अनुष्का, यहां देखें तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में पहुंच चुकी है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी. इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका भी साउथ अफ्रीका में है. गुरुवार को जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ बस में नजर आये. विराट कोहली,क्लब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर साझा की है.

आपपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो रही थी. उस वक्त कोहली ने फोटोग्राफरों से अपनी बेटी की तस्वीर ना लेने की रिक्वेस्ट की थी. विराट के मना करने के बाद फोटोग्राफर्स ने वमिका की तस्वीर नहीं ली.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया जोहानिसबर्ग पहुंची : दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट व वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया जोहानिसबर्ग पहुंच गयी है. कोहली की प्रेसवार्ता के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई थी. बीसीसीआइ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी.

टेस्ट सीरीज
पहला: 26 से 30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा : 3 से 7 जनवरी, जोहानिसबर्ग
तीसरा : 11 से 15 जनवरी, केपटाउन

वनडे सीरीज
पहला : 19 जनवरी को पार्ल में
दूसरा 21 जनवरी को पार्ल में
तीसरा 23 जनवरी को केप टाउन में