Saturday, February 22, 2025
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

James Webb Telescope Launch: ब्रह्मांड के रहस्य अब आएंगे आपके सामने

James Webb Telescope Launch: विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन को शनिवार को दक्षिणी अमेरिका में फ्रेंच गुयाना के कौरू से लॉन्च किया गया. यह दूरबीन आरंभिक तारों और आकाशगंगाओं की खोज के साथ ही जीवन के संकेतों का पता लगाने के लिए ब्रह्मांड की पड़ताल करेगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ‘जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन’ को यूरोपीय स्पेस एजेंसी के ‘एरियन’ रॉकेट से लॉन्च किया गया.

जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन की खास बातें

-6.5 मीटर है दूरबीन में लगे कैमरे का आकार

-62 क्विंटल वजन

-230 डिग्री के तापमान पर करेगा काम

-10 अरब डॉलर लागत

-10 साल होगी उम्र

-30 साल में बनाया

-16 लाख किमी या चंद्रमा से चार गुना अधिक दूरी तय कर पहुंचेगी गंतव्य तक

-01 महीने लगेगा इसे कक्षा तक पहुंचने में और फिर अगले पांच माह में यह ब्रह्मांड की पड़ताल करने के लिए तैयार होगी

-ब्रह्मांड में सबसे पहले चमकने वाले तारों और आकाशगंगाओं की तस्वीरें लेगी यह दूरबीन

-ग्रहों के वातावरण की तस्वीरें भी भेजेगी, जिससे वहां जीवन होने की संभावना तलाशी जायेगी

-यह अंतरिक्ष से धरती पर उड़ रही चिड़िया को भी आसानी से डिटेक्ट करने में सक्षम

-हबल दूरबीन से 100 गुना ज्यादा है शक्तिशाली, इसके ऑप्टिक्स पर चढ़ायी गयी है सोने की परत

-आकाशगंगाओं की खोज और ब्रह्मांड की करेगी पड़ताल