मणिपुर में भाजपा को 60 में से 32 सीटें, फिर बनेगी सरकार
मणिपुर विधानसभा में भाजपा का जादू चला है. यहां के 60 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 32 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को केवल पांच सीटों पर संतोष करना पड़ा. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला प्रदर्शन किया जनता दल यूनाइटेड ने. इस चुनाव में पहली बार जदयू को छह सीटें मिलीं. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी के खाते में आठ सीट गयी. कई सीटों पर कांटे का मुकाबला देखा गया. जीत-हार का अंतर बेहद कम रहा.
बवगई विधानसभा सीट की बात करें, तो यहां जीत का अंतर सिर्फ 50 वोट का रहा. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ उषम देबेन सिंह ने बेहद ही नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी मो फजूर रहीम को महज 50 वोटों से हराया. खबर लिखे जाने तक लामलई विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के इबोमचा जेडीयू प्रत्याशी के बीरेन सिंह से 67 मतों से आगे थे. वहीं कीसमतोंग विधानसभा सीट पर भी जीत का मार्जिन बेहद कम रहा.
इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सपम निशिकांत सिंह ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के महेशवर थौनाओजामी को सिर्फ 187 मतों से हराया.