Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Tax Free Countries : इन देशों की जनता आखिर क्यों नहीं भरती टैक्स… जानें

Tax Free Countries : देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. इसके बाद टैक्स की चर्चा हो रही है. टैक्स में कुछ छूट (Tax Benefits) इस बार मोदी सरकार की ओर से दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां की जनता को टैक्स से बची हुई है. अब सवाल उठता है कि आखिर बिना Tax के देश की अर्थव्यवस्था (Economy) वहां चलती कैसे चलती है। आइए आपको बताते हैं…

यूएई (UAE)
यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) दुनिया की डायरेक्ट टैक्स मुक्त इकोनॉमी वाले देशों में पहले नंबर पर आता है. यूएई की सरकार वहां कि जनता से किसी तरह का कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं लेती है. टैक्स लेने के बजाय यूएई सरकार अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और अन्य शुल्कों पर निर्भर करती है. यूएई की अर्थव्यवस्था (UAE Economy) तेल और टूरिज्म की वजह से काफी मजबूत है. इसी वजह से यूएई सरकार ने वहां के लोगों को इनकम टैक्स से राहत दी है.

बहरीन (Bahrain)
बहरीन का नाम भी टैक्स फ्री देशों की सूची में शामिल है. यहां भी जनता से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है. इस देश की सरकार भी दुबई की तरह ही प्रमुख तौर पर प्रत्यक्ष टैक्स के बजाय अप्रत्यक्ष करों और अन्य शुल्कों पर निर्भर रहती है. ऐसा माना जाता है कि डायरेक्ट टैक्स फ्री के इस तरीके से देश के छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है और इससे अर्थव्यवस्था में भी रफ्तार आती है.

ओमान (Oman)
ओमान भी टैक्स फ्री देशों की इस लिस्ट में शामिल है. ओमान के नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इसकी वजह ओमान का मजबूत तेल (Oil) और गैस सेक्टर माना जाता है.

कुवैत (Kuwait)
कुवैत भी टैक्स-फ्री देशों (Tax Free Countries) की सूची में शामिल हैं. कुवैत में भी कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं है. पूरी तरह से कच्चे तेल से होने वाली इनकम पर आधारित इस देश की अर्थव्यस्था जनता से एक भी रुपया टैक्स के तौर पर बिना लिए चलती है.

सऊदी अरब (Saudi Arab)
सऊदी अरब सरकार ने भी अपने यहां की जनता को टैक्स के जंजालों से पूरी तरह मुक्त रखा हुआ है, इसी के साथ देश में डायरेक्ट टैक्स को समाप्त किया जा चुका है. सौदी अरब में भी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था मजबूत है और इससे प्राप्त होने वाले पैसों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.