क्या मच्छरों के जरिए भी कोरोना वायरस फैल सकता है ? जानें
बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके काटने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस बीच कोरोना के इस काल में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या मच्छरों के काटने से कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण भी फैल सकता है?
वैज्ञानिकों ने इसका जवाब दिया है और कहा है कि कोविड-19 महामारी पैदा करने वाला कोरोना वायरस मच्छरों के माध्यम से नहीं फैल सकता. आपको बता दें कि इससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का दावा मजबूत होता है कि यह बीमारी मनुष्यों में मच्छरों के काटने से नहीं फैलती.
साइंटिफिक रिपोर्ट्स शोध पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पहली बार प्रायोगिक तौर पर एकत्रित आंकड़े प्रस्तुत किए गए. जिनसे मच्छरों के द्वारा कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता की जांच की जा सकती है.
वैज्ञानिकों की मानें तो यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काट ले तब भी व्यक्ति के रक्त में मौजूद कोरोना वायरस मच्छर के भीतर जीवित नहीं रह सकता इसलिए उसी मच्छर द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को काटने पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होता है.