Cheapest Gold Updates : यहां मिलता है सबसे सस्ता सोना, जानें डिटेल
Cheapest Gold : सोने-चांदी की कीमतों में इन दिनों लगातार बदलाव नजर आ रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में पहले तो तेजी आई लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें भारी उतार चढ़ाव दिख रहा है. ऑनलाइन में भी सोने की कीमत में बहुत अधिक अस्थिरता है . आप इस उतर चढ़ाव को ऑनलाइन विदेशी मुद्रा ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग (Trading gold with a forex broker) कर के रोक सकते हैं. अब दिवाली तक देखना है कि सोने के भाव में क्या प्रभाव पडता है. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि आपको भारत से करीब 15 फीसदी सस्ता सोना कहां मिल सकता है.
पहले बात दुबई की करते हैं जिसका नाम आपने कई बार सुना होगा और शायद इसका गोल्ड कनेक्शन भी जानते हों…जी हां…दुबई में दिएरा नाम की एक जगह है. इस जगह पर को गोल्ड साउक एरिया गोल्ड शॉपिंग का हब बताया जाता है. यही नहीं दुबई में आप जोयलुकास, गोल्ड एंव डायमंड पार्क और मालाबार गोल्ड जैसे कुछ बाजार हैं जहां से आप आसानी से आप सोना खरीद सकते हैं और वो भी कम दाम में…
अब बात करते हैं थाइलैंड के बैंकाक की…यहां भी आपको बहुत ही कम मार्जिन में गोल्ड मिल जाएगा. इसके साथ ही यहां के सोने की वेराइटी भी काफी अच्छी होती है. कम कीमत में और अच्छी वेराइटी का सोना खरीदना है तो आप चाइना टाउन में यावोरात रोड सोना खरीदने के लिए जाएं. यह जगह लोगों की पहली पसंद है.
हांगकांक अपने शॉपिंग हब के लिए जाना जाता है, लेकिन आप जानकर चौंक जाएंगे की यहां सोना भी बेहद कम कीमत पर आपको मिल सकता है. हांगकांग की गिनती दुनिया के सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेडिंग मार्केट में होती है. इसके अलावा यहां के गोल्ड डिजाइन की दुनिया भर में अलग पहचान है.
पूरी दुनिया में स्विट्जरलैंड की डिजाइनर घड़ियों के लिए अलग पहचान है, लेकिन यहां पर सोने का भी अच्छा कारोबार होता है. स्विटजरलैंड का ज्यूरिख शहर अपने गोल्ड मार्केट के लिए भी जाना जाता है. यहां आपको हैंडमेट डिजाइनर गहने पसंद आएंगे हैं.
यही नहीं भारत के केरल में भी काफी सस्ता सोना आपको मिल जाएगा. केरल राज्य के कोचिन शहर में मालाबार गोल्ड, भीमा जेवेल्स, जोयलुकास जैसे कुछ जगहों से आपको कम कीमत में सोने खरीदने का मौका मिल सकता है. दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर यहां के बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. यहां नए गहने से ज्यादा पुराने सोने के गहने बदलने का चलन आपको ज्यादा देखने को मिलेगा.