Festival sale : इस दिन से शुरू हो रहा है ई-कॉमर्स पर महासेल, जानें कितना होगा आपको फायदा
ई-कॉमर्स पर महासेल का इंतजार यदि आपको है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट 16 अक्तूबर से ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल शुरू कर रही है जो 21 अक्तूबर तक चलेगी. जबकि, इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमेजन 17 अक्तूबर से ग्रेट इंडिया सेल की शुरुआत कर रही है जो एक महीने तक चलेगी. दोनों कंपनियों से आप तुलना करके सामान खरीद सकते हैं.
टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन पर मिलेगा 50 प्रतिशत से ज्यादा छूट : कोरोना के कारण ई-कॉमर्स के व्यापार में बहुत ज्यादा तेजी आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेल में प्रीमियम सामानों पर 50 फीसदी से भी अधिक डिस्काउंट मिलेंगे. ई-कॉमर्स के इस महासेल में आपको टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि अप्लायंसेज पर बेहतरीन ऑफर मिलेंगे. अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में टीवी पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं, फ्लिपकार्ट पर टेलिविजन पर 65 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. फ्लिपकार्ट में फ्रिज व वाशिंग मशीन पर 55 प्रतिशत और एसी पर 60 प्रतिशत तक की छूट रहेगी, जबकि अमेजन पर एसी की शुरूआती कीमत 16 हजार रुपये रहेगी. किचन अप्लायंसेज पर दोनों कंपनियां 75 प्रतिशत की छूट देगी.