Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsबड़ी खबरलाइफ स्टाइल

Twins Baby: किन महिलाओं को हो सकता है जुड़वा बच्चा, जानें विज्ञान की बात

Chances of Having Twins: यदि आपके मन में भी सवाल आता है कि जुड़वां बच्चे कैसे पैदा होते हैं? तो आइए आपको आज कुछ बताते हैं. जुड़वां बच्चों के पीछे क्या है विज्ञान? दरअसल, एक से ज्यादा बच्चों को जन्म देने की घटना को मेडिकल टर्म में मल्टीपल प्रेग्नेंसी कहा जाता है. इसका अर्थ है कि एक महिला के गर्भ में दो या उससे ज्यादा बच्चे पल रहे हैं. ये एक ही अंडे से या अलग-अलग अंडों से हो सकते हैं. ऑक्सफोर्ड के नए शोध में पता चला है कि दुनिया में हर साल 1.6 मिलियन जुड़वां बच्चे धरती पर जन्म लेते हैं. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, हर 250 गर्भवती महिलाओं में से एक को जुड़वां बच्चे होने की संभावना होती है.

कैसे पैदा होते हैं जुड़वां बच्चे?

जब एक ही अंडे से जुड़वां या उससे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं, तो उन्हें आइडेंटिकल की संज्ञा दी जाती है. ऐसा तब होता है जब एक अंडा एक शुक्राणु द्वारा निषेचित होता है. इसके बाद निषेचित अंडा दो या उससे अधिक भागों में विभाजित हो जाता है. यह एक दुर्लभ घटना है. यहां तक ​​कि इन बच्चों का चेहरा और स्वभाव भी आपस में मिलता-जुलता है. वहीं, अलग-अलग अंडों से पैदा होने वाले बच्चों को फ्रेटरनल कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब दो या उससे अधिक अंडे अलग-अलग शुक्राणुओं द्वारा निषेचित हो जाते हैं. सरल शब्दों में कहें तो जब गर्भ में दो अलग-अलग अंडे निषेचित होते हैं या जब एक निषेचित अंडा दो भ्रूणों में विभाजित होता है, तो महिला के गर्भ से जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी चीज को आजमाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.