Wednesday, January 1, 2025
Latest NewsMemesबड़ी खबर

Bhang Lassi: भांग की लस्सी पीकर दस्त करने लगा अंग्रेज यूट्यूबर, फिर हुआ ये

Bhang Lassi: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अंग्रेज यूट्यूबर अपनी व्यथा बतलाता नजर आ रहा है. दरअसल, सैम पेपर नामक एक यूके के यूट्यूबर को भारत दौरे के दौरान भांग की लस्सी (पारंपरिक भारतीय पेय) पीने के बाद फ़ूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई इस घटना की वजह से उसको अपना दौरा स्थगित करना पड़ा. भांग के पौधे की उपज से तैयार यह पेय भारत के कई इलाकों में फेमस है, लेकिन यूट्यूबर के लिए यह घातक साबित हुआ, जिसके कारण उन्हें पाचन संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा, हालांकि पीने के वक्त उसने कहा था- Amazing…

वीडियो में यूट्यूबर यह बताते नजर आए कि उनके बीमार होने का कारण भांग लस्सी नहीं बल्कि यह है कि इसे कैसे बनाया जाता है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डाली, जिसमें दिखाया गया कि जिस भांग लस्सी के कारण वह बीमार हुए थे, वह कैसे बनाई गई थी.