Tuesday, November 26, 2024
अन्य खबर

7th pay commission : केंद्र सरकार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गिफ्ट

इस त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. मोदी सरकार 10,000 रुपये का स्पेशल फेस्टिवल एडवांस इन्हें देगी जिसपर पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. इसकी वापसी 10 किस्तों में आसानी से कर्मचारी कर सकेंगे. वहीं, अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के एवज में कैश वाउचर मिलेंगे. इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने की है.

इसका मकसद त्योहारी मौसम में उपभोक्ता मांग में सुधार और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना है. एलटीसी के एवज में जो नकद वाउचर मिलेंगे, उससे कर्मचारी ऐसे सामान खरीद सकेंगे, जिन पर 12 प्रतिशत या उससे अधिक का जीएसटी लगता है, मगर इसमें खाने-पीने का कोई सामान शामिल नहीं होगा. केंद्रीय कर्मचारी के अलावा पब्लिक सेक्टर व बैंक कर्मचारियों को भी यह सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार ने राज्यों से भी इस योजना को अपनाने का सुझाव दिया.  इसके अलावा वित्त मंत्री ने राज्यों को 50 साल के लिए 12,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने की भी घोषणा की. 

एलटीसी के एवज में मिलेगा कैश वाउचर

कैश वाउचर 

केंद्रीय कर्मियों को एलटीसी की जगह आयकर-मुक्त कैश वाउचर 

12% तक या इससे अधिक जीएसटी रेट वाले उत्पाद की खरीद इस वाउचर से 

खाने-पीने के सामान खरीदने में इस वाउचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

इस वाउचर से कर्मचारियों को डिजिटल खरीदारी करनी होगी

कर्मचारियों को टिकट फेयर का तीन गुना व लीव एनकैशमेंट के एक गुना के बराबर सामान खरीदने पड़ेंगे

अगले साल, 31 मार्च तक इसे खर्च करना अनिवार्य

 5,675 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

(प्रत्येक चार साल में सरकार अपने कर्मचारियों को उनकी पसंद के किसी गंतव्य की यात्रा के लिए एलटीसी देती है. एक एलटीसी उन्हें उनके गृह राज्य की यात्रा के लिए मिलता है. )

फेस्टिवल एडवांस 

10,000 रुपया एडवांस , नहीं लगेगा ब्याज

प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में मिलेगा यह एडवांस

10 किस्तों में करनी होगी राशि की वापसी

31 मार्च, 2021 तक इसे खर्च करना होगा   

4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार

( सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद त्योहार के लिए एडवांस देने की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी थी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *