Tuesday, November 26, 2024
अन्य खबर

OMG! दिवाली तक सोना हो जाएगा इतना महंगा

कोरोना संकट के चलते दिवाली तक सोने का भाव 65000 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंचने की संभावना सर्राफा कारोबारी व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि मौजूदा गोल्ड-सिल्वर रेशियो पर नजर डालेंगे तो यह पता चलता है कि चांदी की कीमत ज्यादा नहीं है और कमोबेश यह न्यूट्रल है. वहीं सोने में तेजी भविष्य में जारी रहेगी. वैश्विक बाजार में सोने का टार्गेट प्राइस 2100 डॉलर प्रति औंस है.

कारोबारियों की मानें तो दिसंबर तक भाव 2,350 डॉलर तक जा सकता है. ऐसे में भारतीय बाजार में सोना दिवाली तक 65,000 पहुंचने की उम्मीद है. वहीं चांदी 90,000 के अंक को छू सकती है. कोरोना महामारी के कारण वैश्विक मांग घटने से जुलाई में देश से रत्नों और आभूषणों का निर्यात 38.10 प्रतिशत कम होकर 1.35 अरब डॉलर (लगभग 10,185 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है.

साल भर पहले की बात करें तो जुलाई में यह निर्यात 2.2 अरब डॉलर यानी लगभग 15,112 करोड़ रुपये पर था. देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र के योगदान की बात करें तो यह लगभग 15 प्रतिशत है. इससे भारत के कुल राजस्व पर भी असर पडेगा.

सोने की शुद्धता की पहचान करना आप भी जानें…

1. 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा आपको नजर आएगा.

2. 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा आपको नजर आएगा.

3. 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा आपको नजर आएगा.

4. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा आपको नजर आएगा.

5. 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा आपको नजर आएगा. इन पांच बातों को जानकर आप भी अब ये पता लगा सकेंगे कि आखिर आपके द्वारा खरीदा जा रहा सोना कितना शुद्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *