Tuesday, November 26, 2024
अन्य खबर

India China Tension : दो सौ मीटर की दूरी पर दोनों देशों के सैनिक

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव अब और बढ़ता जा रहा है. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) इस इलाके में सेना और हथियारों की तैनात कर रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पर सैनिक बुलाये जा रहे हैं. चीन की हरकतों को देखते हुए भारत ने भी पूर्वी लद्दाख में सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है. स्थिति यह हो गयी है कि पूर्वी लद्दाख में कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर भारतीय और चीनी सैनिक आ डटे हैं. जहां दशकों में पहली बार गोलीबारी की घटना सामने आयी थी, उसी जगह पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं. भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि पीएलए ने सैनिक व भारी हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है. युद्धाभ्यास किया जा रहा है. पैराट्रूपर, एयर डिफेंस, इन्फैन्ट्री, सशस्त्र वाहन और स्पेशल फोर्स को इस क्षेत्र में लगाया गया है. यहां पर एयरफोर्स के एच-6 बॉम्बर और वाई-20 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग मिशन के लिए तैनात किये गये हैं. ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि लंबी-दूरी के ऑपरेशन, तैनाती के लिए अभ्यास और लाइव-फायर ड्रिल कई हफ्तों से जारी हैं. यह कार्रवाई उत्तर-पश्चिम चीन के रेगिस्तान और दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत क्षेत्र में की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *