IRCTC/Indian Railways : दशहरा, दिवाली, छठ में अब घर जाना होगा आसान, 20 अक्टूबर से चलेंगी 392 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, पूरी LIST यहां देखें
यदि आप दशहरा दिवाली या छठ में घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…देश में त्योहारी सीजन कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है और जो लोग अपने घर से बाहर काम के सिलसिले में रहते हैं वो आपने घर जाना चाहते हैं. ऐसे यात्रियों का ध्यान रेलवे (IRCTC/Indian Railways) ने रखा है और यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए अतिरिक्त ट्रेनों (special train) को चलाने का फैसला लिया है. हालांकि, इन ट्रेनों का परिचालन एक सीमित समय के लिए होगा.
इन ट्रेनों में रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने जोनल रेलवे के प्रपोजल पर सहमति जताई है और 196 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है. 196 जोड़ी ट्रेनों (392 ट्रेनें) ‘फेस्टिव स्पेशल’ के नाम से चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है. ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पटरी पर दौडेंगी.
यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा था कि भारतीय रेलवे ने मध्य अक्टूबर से नवंबर अंत तक फेस्टिव सीजन के दौरान 200 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है.
पूरी लिस्ट जारी : झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में 392 नयी ट्रेनें रेलवे चलाएगी. दुर्गा पूजा से ठीक पहले चलने वाली ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की सूची भी जारी की है. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है कि ये ट्रेने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी.
झारखंड से चलने वाली ट्रेनें
-हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल
-हटिया-यशवंतपुर
-टाटा-यशवंतपुर
-रांची-हावड़ा
-टाटा-हावड़ा
-रांची-पटना
-रांची-जयनगर
-टाटा-पटना
दक्षिण पूर्व रेलवे को जो ट्रेनें मिलीं
-सांतरागाछी- पुडुचेरी, वीकली
-हावड़ा- एर्नाकुलम, वीकली
-सांतरागाछी- पुणे- वीकली
-सांतरागाछी- पुरी- वीकली
-हावड़ा- दीघा- प्रतिदिन
-हावड़ा- लोकमान्य टर्मिनल- वीकली
-हटिया- यशवंतपुर- वीकली
-टाटा- यशवंतपुर- वीकली
-रांची- हावड़ा- प्रतिदिन
-सांतरागाछी- मद्रास- द्विसाप्ताहिक
-टाटा- हावड़ा- प्रतिदिन
-हावड़ा- पुरी- प्रतिदिन
-शालीमार- गोरखपुर- तय तिथि के अनुसार
-रांची- पटना- तय तिथि के अनुसार
-रांची- जयनगर- तय तिथि के अनुसार
-टाटा- पटना- तय तिथि के अनुसार
पूर्व रेलवे को जो ट्रेनें मिलीं
-02343/02344, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी- प्रतिदिन
-02331/02330, हावड़ा- जम्मूतवी, प्रतिदिन
-02351/02352, हावड़ा- राजेंद्रनगर- प्रतिदिन
-03185/03186, सियालदह-जयनगर- प्रतिदिन
-03021/03022, हावड़ा-रक्सौल, प्रतिदिन
-03141/03142, सियालदह- न्यूअलीपुरद्वार, प्रतिदिन
-05047/05048, कोलकाता- गोरखपुर- सप्ताह में चार दिन
-03019/03020, हावड़ा- काठगोदाम- प्रतिदिन