Tuesday, November 26, 2024
अन्य खबर

IRCTC / Indian Railways Latest News : टला बड़ा हादसा, बिहार में दो हिस्सों में बंट गई कामाख्या- lokmanya तिलक एक्सप्रेस

Bihar News : बिहार के दानापुर रेल मंडल के नेउरा व सदिसोपुर के बीच शुक्रवार को बडा हादसा टल गया. यहां 02520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का लॉक टूटने से कई डिब्बे ट्रेन से अलग हो गये. हालांकि इसमें किसी को कुछ नुकसान की खबर नहीं है. गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी. चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद यात्री सहम गये.

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पुनः करीब चार बजे रवाना किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 02520 कामख्या- एलटीटी एक्सप्रेस नेउरा स्टेशन से करीब अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट पर गुजर रही थी. अचानक जोर से आवाज सुनाई दी. तेज आवाज को सुनकर चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाया, जोर के झटके से ट्रेन का कपलिंग टूट गया जिससे ट्रेन की कुछ बोगियां अलग हो गयीं.

बताया जा रहा है कि इंजन सहित सात बोगियां करीब आधा किलोमीटर आगे निकल गयीं. इंजन से आठवीं बोगी एनएके फ 0012 व एनएफ 2456 अलग होने की सूचना है. इस संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. कपलिंग को जोड़ कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *