नित्यानंद ने लॉन्च किया ‘रिजर्व बैंक’, करंसी भी जारी की गयी
दुष्कर्म के आरोपी भगोड़े बाबा नित्यानंद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपना बैंक लॉन्च किया. इस बैंक को उसने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा नाम दिया है. नित्यानंद के समर्थकों ने फेसबुक पेज कैलासा एचडीएच नित्यानंद परमशिवम् पर बैंक को लेकर विस्तृत पोस्ट भी की है. पोस्ट में नित्यानंद की तस्वीरों के साथ ‘कैलासा’ में 100 से अधिक पुस्तकों, 360 आलेख व शोध पत्रों को प्रस्तुत करने का भी दावा किया गया है.
इसके अलावा अनुष्ठानिक रूप से कैलासा के ‘नोट’ (करंसी) को भी जारी किया गया है. इससे तीन दिन पहले, नित्यानंद ने एक वीडियो जारी कर घोषणा की थी कि गणेश चतुर्थी के मौके पर अपना ‘रिजर्व बैंक’ लॉन्च होगा. बता दें कि हजारों किमी दूर, इक्वाडोर के तट पर एक छोटे से द्वीप पर नित्यानंद ने अपना देश ‘कैलासा’ बसा लिया है.
नित्यानंद ने अपने ‘देश’ और अपने ‘रिजर्व बैंक’ के लिए 300 पेज की इकोनॉमिक पॉलिसी भी तैयार की है. अपनी मुद्रा के बारे में नित्यानंद ने दावा किया है कि यह वेटिकन बैंक की तर्ज पर काम करेगी. यह भी दावा किया है कि इस ‡‘बैंक’ को सुविधाजनक बनाने के लिए, एक अन्य देश के साथ एमओयू साइन हुआ है, जो इसकी मेजबानी करेगा.
Kailaasa.org के बारे में जानें: नित्यानंद ने जो देश बनाया है उसकी एक वेबसाइट भी हैं. इस वेबसाइट का नाम Kailaasa.org है. इसके बारे में वेबसाइट पर लिखा है कि कैलाशा एक ऐसा देश है, जिसे बिना किसी सीमाओं से हिंदुओं के लिए बनाया गया है. ये उनके लिए है जो अपने देश में हिंदू होने का अधिकार खो चुके हैं. इस वेबसाइट के अनुसार इस देश का अपना एक संविधान हैं, अपना कानून है.