One Nation One Ration Card : Ration Card के लिए ऐसे घर बैठे मोबाइल से करें अप्लाई, जानें आसान तरीका
क्या आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) है ? यदि नहीं तो डॉक्यूमेंट के रूप में यह कभी भी आपके लिए जरूरी तो पड ही सकता है, साथ ही इस कार्ड की मदद से आपको राशन भी मिल सकता है. गौर हो कि सरकार ने ‘वन नेशन वन कार्ड’ (One nation one card) की व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था की बात करें तो इसके तहत किसी भी राज्य का राशनकार्डधारक देश के किसी भी कोने से राशन प्राप्त कर सकता है. यदि आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो हम आपको आसानी से राशन कार्ड बनाने का तरीका बताते हैं वो भी मोबाइल के जरिए….
1. यदि आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो आप अब घर बैठे ऑनलाइन ही इसे बनवा सकते हैं. सभी राज्यों की ओर से वेबसाइट शुरू की गयी है ताकि जरूरतमंद को जीवनयापन के लिए राशन उपलब्ध हो सके.
2. आप जिस भी राज्य के मूल निवासी हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने का काम करें.
3. राशन कार्ड दो तरह का बनता है. एक बीपीएल कैटेगरी जबकि बीपीएल कैटेगरी के अलावा. आय के हिसाब से आपका कार्ड बनेगा. आपको यह खुद चुनना होगा. कौन से राशन कार्ड के लिए आप उपयुक्त हैं वो आपके आय पर निर्भर करेगा.
4. सबसे पहले आप अपने संबधित राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाएं.
5. राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आप उपयोग में ला सकते हैं.
6. यदि उपरोक्त कार्ड आपके पास नहीं है तो सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है.
7. आपको राशन कार्ड का आवेदन करने के साथ ही पांच से 45 रुपये फीस देनी होगी.
8. एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच कर पुष्टि करने का काम करता है.
9. यह जांच आवेदन करने के 30 दिन के अंदर पूरी हो जाती है. जांच सही पाए जाने पर 30 दिन के भीतर आपका राशन कार्ड बन जाएगा.
10. यही नहीं आवेदनकर्ता चाहे तो राशन कार्ड के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में भी अप्लाई कर सकते है.
सभी राज्यों के हैं पोर्टल : राशन कार्ड के लिए सभी राज्यों के पोर्टल हैं जहां आप अपने नाम से अप्लाई कर सकते हैं.हो कि देश भर में सरकार की ओर से 80 करोड़ गरीबों को लॉकडाउन के दौरान मुफ्त राशन दिया जा रहा है. सरकार तीन महीने अप्रैल, मई, जून के लिए 5 किलो अतिरिक्त राशन मुफ्त में दे रही है. राशन की यह क्वाटिंटी मौजूदा लिमिट के ऊपर है.