Wednesday, January 1, 2025
अन्य खबर

‘नवरात्रि, दशहरा, दिवाली के उमंग में न भूलें… लॉकडाउन गया…. कोरोना वायरस नहीं….’, देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi LIVE) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुइए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है.

उन्होंने कहा कि लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस अभी नहीं गया है. पिछले 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थ वर्कर्स, इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा में जुटे हुए हैं. इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है. ये वक्त ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया, या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हम सबने बहुत सी तस्वीरें, वीडियो देखे हैं जिनमें साफ दिखता है कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.

आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक सफलता पूरी न मिल जाए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. उन्होंने कहा कि बरसों बाद हम ऐसा होता देख रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है. अनेक देश इसके लिए काम कर रहे हैं. हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं. भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ अडवान्स स्टेज पर हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि याद रखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं, थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है, हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है. जीवन की ज़िम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ साथ चलेंगे तभी जीवन में ख़ुशियां बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, समय-समय पर साबुन से हाथ धुलना और मास्क का ध्यान रखिए.

पीएम मोदी की देशवासियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नवरात्रि, दशहरा, दिवाली के उमंग में न भूलें लॉकडाउन गया…. लेकिन कोरोना वायरस नहीं….

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने संबोधन की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें….

बिहार में विधानसभा चुनाव सहित कई राज्यों में उपचुनाव

पीएम मोदी का संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव सहित कई राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं….साथ ही दुर्गापूजा का त्योहार जारी है…. इसके अलावा दशहरा, दीवाली व छठ जैसे पर्व नजदीक हैं…

संबोधन से पहले राहुल गांधी का हमला
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर कहा है कि पीएम मोदी आप अपने संबोधन में देशवासियों को बतायें कि चीन की सेना को आप कब भारतीय क्षेत्र से हटाने वाले हैं.


-भारत में जब से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की शुरुआत हुई है तब से प्रधानमंत्री सात बार राष्ट्र के नाम संदेश जारी करने का काम कर चुके हैं.

-मार्च महीने में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और 19 मार्च को प्रधानमंत्री ने लोगों से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) की अपील की थी.

-इसके बाद 24 मार्च की बात करें तो इस दिन राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी.

-बाद के राष्ट्र के नाम अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atmanirbhar Bharat Abhiyan) के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था.

-पीएम मोदी ने 19 मार्च को 29 मिनट का भाषण दिया था. भाषण में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी इसके साथ ही लोगों से कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के लिए ताली, थाली, घंटी आदि बजाने की भी अपील की थी जिसका पालन देश के लोगों ने किया था.

-24 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी.

-इसके बाद पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को सोशल मीडिया के माध्यम से 12 मिनट एक वीडियो साझा कर 9 मिनट के लिए लाइटें बंद करके दीये जलाने लोगों से अपील की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *