Rafale : ‘राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्’, पीएम मोदी के ट्वीट का अर्थ है ये….
पांच राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से 29 जुलाई को अंबाला एयर बेस पर पहुंच गया. विमानों के भारत पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत में ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, ”राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च.. नभः स्पृशं दीप्तम्…स्वागतम्!”
आइए हम आपको इसका अर्थ बताते हैं. दरअसल पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया उसका अर्थ है, ‘‘राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं है, राष्ट्र रक्षा के समान कोई व्रत नहीं है, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं है, नहीं हैं, नहीं है.’’