Tuesday, November 26, 2024
अन्य खबर

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने रांची में कुछ यूं मनाया ‘युवा दिवस’

झारखंड की राजधानी रांची में आज धूम-धाम से युवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बड़ा तालाब के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा हज़ारों दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसके साथ सैकड़ों युवाओं ने संघर्ष की प्रतिमा स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करने की शपथ ली.

मौके पर मौजूद राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने के पीछे हमारा यह मकसद होता है की हम स्वामी विवेकानंद को न सिर्फ याद करे, बल्कि उनके जीवन से हम कुछ गुणों को अपने जीवन में भी उतारें. स्वामी जी को युवा पर काफी विश्वास था उनका मानना था कि युवा में वो शक्ति होती है जो देश की पूरी स्थिति बदल देती है. वो युवा को हमेशा यही कहते थे की तुम जैसा सोचोगे वैसा ही बन जाओगे अर्थात जितना कठिन तुम्हारा संघर्ष होगा तुम्हारी जीत उतनी ही शानदार होगी.

आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश में समय-समय पर परिस्थितियों के अनुसार संतों और महापुरूषों ने जन्म लिया है और अपने देश की दुखद परिस्थितियों से मुक्ति दिलाकर पूरे विश्व को एक सुखद संदेश दिया है. इससे हमारे देश की भूमि गौरवान्वित और गौरवशाली हुई है. स्वामी विवेकानंद का नाम उन महापुरुषों में है जिन्होंने देश को प्रतिष्ठा के शिखर पर पहुंचाया है, जो संपूर्ण मानव जाति के जीवन के अर्थ के सबसे मधुर दूतों में से एक हैं.

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, नितेश वर्मा, सुनील साहू, रंजन माथुर, उमेश साहू, अनीश वर्मा, अजय कुमार टुना, प्रिया बर्मन, प्रीति सिन्हा जयसवाल, चंदा तिवारी, राहुल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, निखिल गुप्ता, रोहित यादव, मोनू विश्वकर्मा, विक्की लिंडा, किरण कुमारी, रानी मिश्रा, बबलू साहू, साहिल चौधरी, अमित कुमार सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए.