Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

Amit Shah Video : अमित शाह ने क्या कहा कि मच गया हंगामा

Amit Shah Video : संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ. यह अपने आखिरी सप्ताह में है. सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा. इस बीच 17 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने बीआर अंबेडकर का नाम लेते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. इसके बाद पूरा विपक्ष एक साथ होकर शाह को हटाने की मांग पीएम मोदी से करने लगा. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, ”अंबेडकर को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ गया था. उन्होंने कहा था कि वे एससी और एसटी के प्रति व्यवहार से खुश नहीं थे. वे कांग्रेस की विदेश नीति और अनुच्छेद 370 से भी सहमत नहीं थे. अंबेडकर को नजरअंदाज किया जाने लगा था, जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया. कांग्रेस वोट के लिए अंबेडकर का नाम लेने में लगी हुई है. विपक्ष पर तंज कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर..अंबेडकर..अंबेडकर…इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलता. देखें वीडियो