Omar Abdullah Net Worth : कितनी है जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के पास संपत्ति
Omar Abdullah Net Worth : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है. उमर अब्दुल्ला की चर्चा हमेशा कई वजह से होती है. आइए आपको आज बताते हैं उनकी संपत्ति के बारे में…
कितनी है संपत्ति उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला के चुनाव हलफनामे के अनुसार, उनकी घोषित कुल संपत्ति 54.45 लाख रुपये है. इसमें मात्र 95,000 रुपये की नकदी उनके पास है. उमर की संपत्ति का बड़ा हिस्सा विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा है. जम्मू-कश्मीर के नये सीएम को जिन बैंकों पर भरोसा जताया है, उनमें एचडीएफसी बैंक, SBI, और जेएंडके बैंक का नाम शामिल हैं. इन बैंकों में कुल मिलाकर उनकी लगभग 23.50 लाख रुपये की FD है. इसके अलावा, उनके पास 30 लाख रुपये मूल्य के गहने हैं.
उमर अब्दुल्ला की कहां से होती है आमदनी
उमर अब्दुल्ला की आय का सार्स मुख्य रूप से पूर्व विधायक और सांसद के रूप में उनकी पेंशन है. यह क्रमशः 7.92 लाख और 19.39 लाख रुपये सालाना है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीटें जीतीं
कुछ दिन पहले हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीटें जीतीं, वहीं गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं.चुनाव पूर्व गठबंधन के दोनों सहयोगी दलों के पास 95 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत है जबकि 5 सदस्यों को उपराज्यपाल द्वारा नामित किया जाना है. 2019 में पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था. विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया था.