Saturday, January 4, 2025
Latest Newsखेलबड़ी खबर

IPL 2025 : बेमंटाहा है चेन्नई! ललित मोदी ने खोल दिया सारा राज

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से हैं. हम यूपी-बिहार वालों को और ज्यादा इंतजार रहता है. खैर यदि आपने बचपन में क्रिकेट खेला होगा तो, बेईमानी शब्द जरूर सुना होगा. हिंदी पट्टी वाले बेईमानी करने वालों को बेमंटाहा कहते थे. हम इस बात की चर्चा क्यों कर रहे आइए आपको बताते हैं. दरअसल, आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि श्रीनिवासन ने न केवल आईपीएल के दौरान अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नीलामी फिक्स की, बल्कि सीएसके मैचों के दौरान चेन्नई के अंपायर भी रखे.

राज शमनी से उनके यूट्यूब शो ‘फिगरिंग आउट’ पर बात करते हुए ललित ने विस्फोटक दावा किया है. इसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है. दावा किया गया है कि श्रीनिवासन, जो उस समय बीसीसीआई सचिव थे, आईपीएल के पक्ष में नहीं थे. जब वह उनके खिलाफ गए, तो उन्होंने चेन्नई से अंपायरों को नियुक्त करके पूरे सत्र में सीएसके के मैचों को फिक्स करना शुरू कर दिया. ललित ने कहा, “उन्हें (एन श्रीनिवासन) आईपीएल पसंद नहीं था. उन्हें नहीं लगता था कि आईपीएल चलेगा, लेकिन जब यह चलने लगा तो सभी लोग इसमें शामिल हो गए. वह बोर्ड के सदस्य और सचिव भी थे, इसलिए वह मेरे सबसे बड़े विरोधी थे. मैं उनके खिलाफ गया, इसलिए उन्होंने कई चीजें कीं जैसे अंपायर फिक्सिंग…

ललित ने कहा, ”मुझे एहसास हुआ कि वह चेन्नई के मैचों में चेन्नई के अंपायर को नियुक्त कर रहे हैं, यह मेरे लिए एक मुद्दा है. इसे फिक्सिंग कहा जाता है, इसलिए जब मैंने उन्हें उजागर करने की कोशिश की, तो वह पूरी तरह से मेरे खिलाफ हो गए.”