Tuesday, November 26, 2024
खेल

MS Dhoni Retirement : …और धौनी कह गये- पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी कहानी है…

MS Dhoni Retirement : मैं पल दो पल का शायर हूं…पल दो पल मेरी कहानी है….स्वतंत्रता दिवस के दिन महेंद्र सिंह धौनी ने इस गाने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है…जब यह खबर अचानक आयी तो उनके चाहने वालों को विश्वास नहीं हुआ लेकिन यह बात सच निकली. दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व धौनी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.

गैर पारंपरिक शैली में कप्तानी और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ महानतम क्रिकेटरों की जमात में खुद को शामिल करने वाले धौनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद….शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये….

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे. धौनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिये मशहूर धौनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. ‘रांची का यह राजकुमार’ हालांकि क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया है.

भारत के लिये उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 मैच खेले. कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही…उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाये. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाई. आंकड़ों से हालांकि धोनी के कैरियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *