Saturday, December 28, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

सबसे सस्ता प्लान! 220GB डेटा-110 दिनों की वैधता के साथ ये फ्री

BSNL Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी प्राइस वॉर में उतर चुकी है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में एक नया अर्फोडेबल प्लान लेकर आई है. BSNL 666 Plan के नाम से इसे लोग जानते हैं. आइए आपको इस लेटेस्ट बीएसएनएल 666 प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के संबंध में विस्तार से बताते हैं.

इस नए BSNL Prepaid Plan के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा कंपनी अपने यूजर को दे रही है. ये प्लान यूजर्स को 110 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इस प्लान के साथ मिलने वाले डेटा की बात करें तो ये हर रात 12 बजे रिसेट हो जाएगा. यही नहीं इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी.

इस प्लान के साथ अन्य बेनिफिट्स पर नजर डालें तो यूजर्स को फ्री PRBT, फ्री जिंग न्यूजिक मेंबरशिप और फ्री हार्डी गेम सब्सक्रिप्शन भी कंपनी दे रही है. इस नए प्लान से रीचार्ज के लिए यूजर्स या तो कंपनी के ऑफिशियल रीचार्ज पोर्टल या फिर BSNL सेल्फ केयर ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर करने में सक्षम हैं.

Airtel 666 Plan
वहीं Airtel 666 Plan की बात करें तो इस Airtel Plan के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ 77 दिनों की वैधता, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा कंपनी आपको दे रही है. इस Airtel Prepaid Plan के साथ 30 दिनों का Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल के साथ-साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी आपको मिलेगा.

Reliance Jio 666 Plan
Reliance Jio 666 Plan की बात करें तो इस Jio Plan के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी कंपनी आपको देती है. साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस भी कंपनी अपने यूजर को दे रही है. अन्य बेनिफिट्स पर नजर डालें तो इस प्लान में Jio Tv, Jio Cinema के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी कंपनी आपको दे रही है.