Tuesday, November 26, 2024
Latest Newsअन्य खबरटेक्नोलॉजी

diwali 2020,dhanteras 2020: ऑनर का धांसू फोन Honor 10X Lite जल्द होगा आपके हाथों में, जानें खूबियां

यदि आप इस त्योहारी सीजन(diwali 2020,dhanteras 2020) में स्मार्टफोन खरीदने का मूड बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल चीन की कंपनी हुवावे का पॉप्युलर ब्रैंड ऑनर (Honor) इस सप्ताह भारत में लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन का नाम Honor 10X Lite 10 है. जानकारी के अनुसार इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग भारत में 10 नवंबर को होने वाली है. इस फोन के माध्यम से ऑनर मिड रेंज सेगमेंट में रियलमी, एमआई, ओप्पो, वीवो सहित अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेगा.

यदि आपको याद हो तो 5 कैमरे और HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन को पिछले दिनों सऊदी अरब में कंपनी ने लॉन्च किया था जिसकी कीमत करीब 16 हजार रुपये रखी गई थी. खबरों की मानें तो भारत में ऑनर 10एक्स लाइट को इसी प्राइस रेंज में कंपनी लॉन्च कर सकती है.

जानिए इसकी खूबी….
1. लॉन्च से पहले Honor 10X Lite की सारी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ चुकी है, जिसके अनुसार 6.67 इंच स्क्रीन वाला यह फोन IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले से लैस है.
2. फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है
3. ऑनर इसे 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने जा रहा है.
4. माना जा रहा है कि इसका 6जीबी वेरियंट भी कंपनी लॉन्च कर सकती है.
5. ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर लगा है.
6. फोन की बैटरी क्षमता 50000mAh की है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ग्राहकों को मिलेगी.
7. Honor 10X Lite के कैमरे सहित अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेअटप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है
8. फोन में 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस है.
9. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ने दिया है.

ये भी जानें
1. यह फोन Icelandic Frost, Midnight Black और Emerald Green कलर में लॉन्च होने जा रहा है.
2. ऑनर के इस धांसू स्मार्टफोन में वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ, यूएसपी टाइस-सी पोर्ट सहित अन्य खूबियां भी ग्राहकों को लुभाएगी.

हालांकि आने वाले 10 नवंबर को इस फोन की सारी खासियत पर से पर्दा उठेगा, साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *