Wednesday, January 1, 2025
टेक्नोलॉजी

Google ने अपनी इस फ्री सर्विस पर लगा दी पाबंदी, 30 सितंबर को अंतिम दिन

Google Meet, Video Conferencing, Free Service : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण का भारत में प्रवेश और उसके बाद ‘वर्क फ्रॉम होम’ (work from home) का कलचर तेजी से डवलप करना…ये आपने पिछले छह से सात महीनों में देखा होगा. इसी बीच एप्स के माध्यम से अपने घरों में बैठकर मीटिंग भी एटेंड करने का कलचर…वो भी फ्री…लेकिन ये अब पुरानी बात होने वाली है…दरअसल Google Meet पर यूजर्स अनलिमिटेड वीडियो मीटिंग्स कर सकते थे, लेकिन 30 सितंबर के बाद इसपर लिमिट लगने जा रही है. फ्री यूजर्स 60 मिनट से लंबे वीडियो मीटिंग्स नहीं कर सकेंगे. 60 मिनट से लंबी वीडियो मीटिंग के लिए आपको Google Meet की पेड सब्सक्रिप्शन लेनी पडेगी.

चुकाने होंगे पैसे : आपको बता दें कि गूगल की पॉलिसी में नये बदलाव लाये गये हैं… यदि आप Google Meet के रेग्युलर यूजर्स हैं तो अब भी कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि किसी ऑनलाइन मीटिंग के लिए 60 मिनट बहुत होते हैं. बिजनेस हाउसेज लॉकडाउन में लंबी मीटिंग्स के लिए इस सर्विस को रेग्युलर यूज कर रहे थे, उन्हें आगे भी मीटिंग्स करते रहने के लिए गूगल को पेमेंट करना पडेगा. वहीं, यह भी देखना होगा कि गूगल फ्री यूजर्स के लिए मीटिंग में शामिल होने वालों के नंबर लिमिट करता है या नहीं….अब तक गूगल की ओर से ऑफिशियली इन लिमिटेशंस के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *