Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

JIO का नया रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश, आपकी जेब पर लगने वाला है जोरदार झटका

यदि आप जियो के यूजर है तो आपके लिए यह खबर खास है…यानी ये नहीं कि आपको कंपनी कुछ लाभ देने जा रही है, बल्कि आपकी जेब को कंपनी वाले जोरदार झटका देने वाले है. जियो 3 जुलाई से मोबाइल सेवाओं की रेट में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है जिसकर जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. कंपनी ने लगभग सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं.

सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह 1 GB डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि 75 GB पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.

Read Also: JIO का 152 रुपये वाला ये है धांसू प्लान, जानें बेनिफिट्स

सालाना रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी. कंपनी के बयान के अनुसार, सभी दो GB प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा. नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है.