Thursday, November 28, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

Nokia Wireless Headphones में क्या है खास, जानें कीमत और फीचर

नोकिया कंपनी ने सी-सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ वायरलेस हेडफोन भी पेश करने का काम किया है. आइए एक नजर डालते हैं इनकी कीमत-फीचर्स पर…
-नोकिया वायरलेस हेडफोन 40mm ड्राइवर और एक सॉफ्ट कुशन डिजाइन के साथ आपको मिलेगा.

-हेडफोन में कस्टम फिट के लिए एक एडजस्टेबल आर्म भी है और आसान स्टोरेज के लिए फोल्डेबल डिज़ाइन में कंपनी ने आपके लिए पेश किया है.

-इसके अलावा ये हेडफोन बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन का उपयोग करके हैंड्स-फ़्री कॉलिंग को सपोर्ट करता है.

-नोकिया वायरलेस हेडफोन में वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट शामिल है.

-हेडफोन ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और एक 800mAh की बैटरी पैक करते हैं जिसे एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक का प्ले टाइम देने के लिए रेट कंपनी ने किया है.

-चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी इसमें है. इसके अलावा, हेडफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में आते हैं और उनका वजन 188 ग्राम होता है जो आपको पसंद आएगा.