Chhattisgarh में कांग्रेस जीती तो कौन होगा सीएम? देखें इसका जवाब
Chhattisgarh में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘‘सामूहिक नेतृत्व’’ में लड़ेगी और अगर पार्टी जीतती है, तो मुख्यमंत्री पद के लिए बघेल का नाम ‘‘सबसे आगे’’ रहेगा. यदि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया है, तो इसका मतलब है कि पार्टी उस व्यक्ति में अपना विश्वास व्यक्त करती है, जो टीम (पार्टी) को जीत दिलाने में सक्षम है और जीत के बाद ‘‘कप्तान क्यों बदला जाना चाहिए.