Tuesday, November 26, 2024
Uncategorizedधर्म-कर्म

Rakshabandhan 2020 : रक्षाबंधन 3 अगस्त को, 29 साल बाद आया शुभ योग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का पर्व है जिसे भारत में लोग मनाते हैं. इन दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का काम करतीं हैं और अपने भाइयों की दीर्घायू सुख और समृद्धि की कामना वे करतीं नजर आतीं हैं. इस वर्ष कोरोना काल के बीच यह पर्व मनाया जा रहा है. इसलिए आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

भाई-बहनों का पवित्र पर्व पंचांग के अनुसार, 3 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा. इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त बेहद विशेष है जो 29 वर्षों बाद आया है. इस संबंध में पंडित अरविंद मिश्रा ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन सावन के आखिरी सोमवार को पड़ रहा है. इस बार को योग बेहद विशेष है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वर्ष रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है. रक्षाबंधन का ऐसा शुभ योग करीब 29 वर्षों बाद बनता नजर आ रहा है. यही नहीं, इस बार भद्रा और ग्रहण का साया भी पर्व पर नहीं पड़ेगा.

आगे श्री मिश्रा बताते हैं कि भद्रा सूर्य की पुत्री है जो इस बार रक्षाबंधन पर सुबह 9 बजकर 29 बजे तक ही रहेगी. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सोमवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह 7 बजकर 20 मिनट तक है. फिर श्रवण नक्षत्र लग जाएगा. इस दिन सुबह 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक शुभ, दोपहर 1.30 से 3 बजे तक चर, दोपहर 3 से 4.30 बजे तक लाभ, शाम 4.30 से 6 बजे तक अमृत एवं शाम 6 से 7.30 बजे तक चर का चौघड़िया मुहूर्त है. इस बार सोमवार के दिन राखी का पर्व आने से अन्न एवं धनधान्य के लिए अच्छे अवसर पैदा होंगे.

3 अगस्त, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त:
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत- 2 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 28 मिनट से
रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय- सुबह 09 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट तक
दोपहर का मुहूर्त- दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से शाम 4 बजकर 26 मिनट तक
प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 7 बजकर 6 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट तक
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 3 अगस्त की रात 9 बजकर 27 मिनट पर

राखी बांधते समय बहनों को पढ़ना चाहिए यह रक्षा सूत्र: अगर राखी बांधते समय बहनें रक्षा सूत्र पढ़ती हैं तो यह बेहद ही शुभ होता है. इस रक्षा सूत्र का वर्णन महाभारत में भी आता है.

पढ़ें रक्षा सूत्र : ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *