Apple ने आईपैड एयर 5 (iPad Air 5) के साथ आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) सहित कई प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है.
iPad Air में 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए M1 चिप का इस्तेमाल किया गया है, इसी चिप का यूज आईपोड प्रो में भी किया गया है.
नये iPad Air 2022 की कीमत 599 डॉलर से शुरू होती है. इस नये आईपैड को 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे 5 पिंक पर्पल, ब्लू, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में उतारा है.
iPad Air 2022 में पिछले वर्जन की तरह ही Touch ID का सपोर्ट दिया गया है.
इसे बिक्री के लिए अगले महीने से उपलब्ध कराया जाएगा. ऐपल के एकदम नये आईपैड का प्री-ऑर्डर 11 मार्च से शुरू हो रहा है.