Apple ने आईपैड एयर 5 (iPad Air 5) के साथ आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) सहित कई प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है.

iPad Air में 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए M1 चिप का इस्तेमाल किया गया है, इसी चिप का यूज आईपोड प्रो में भी किया गया है. 

यह मैजिक कीबोर्ड को सपोर्ट करता है. नये iPad Air को लेकर कहा गया है कि इसे 100 परसेंट रिसाइकल्ड प्रॉडक्ट से बनाया गया है.

iPad Air 5 को लेकर Apple का दावा है कि यह परफॉर्मेंस में A14 से 60 परसेंट फास्ट है और A14 से 2x ग्राफिक्स में फास्ट है. नये iPad Air के फ्रंट में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा का यूज किया गया है. 

iPad Air 5 कैमरा Center Stage फीचर के साथ आता है. इसमें Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits तक की है. 

कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G का भी सपोर्ट दिया है. iPad Air iPadOS पर काम करता है और इसे 2nd जेनरेशन Apple Pencil सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.