दूरदर्शन पर प्रसारित हो चुके धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को निधन हो गया. 'रामायण' रामानंद सागर द्वारा तैयार बेहद लोकप्रिय धारावाहिक रहा है.
अभिनेता की मौत की खबर की उनके एक करीबी रिश्तेदार ने पुष्टि कर दी है. अरविंद त्रिवेदी 83 साल के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.
टीवी में चल रही खबर के अनुसार अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया है.
बताया जा रहा है कि अरविंद त्रिवेदी की पिछले तीन साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी. ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. एक महीने पूर्व ही वो अस्पताल से एक बार फिर घर लौटे थे.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया.
यदि आपको याद हो तो इस साल मई में अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरें सामने आई थीं, जिन पर उनके भतीजे कौस्तुभ ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ये अफवाह है.
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी इन अफवाहों का खंडन किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और कहा था कि वे इस तरह के फेक न्यूज न फैलाएं.