सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग दिग्गज Intel अगले महीने यानी फरवरी में इंटरनेशनल सॉलिड-स्टेट सर्किट्स कॉन्फ्रेंस (ISSCC) में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया में एक बड़ा ऐलान कर कर सकती है. इस संबंध में gadgets360.com ने खबर दी है. इस इवेंट की बात करें तो इसमें कंपनी एक नई "बोनांजा माइन चिप" पेश करने का प्लान तैयार कर रही है, जो माइनिंग के लिए एक एनर्जी-एफिशिएंट बिटकॉइन ASIC (एप्लिकेशन-स्पेसिफिक इंटिग्रेटेड सर्किट) होगी.