आप जो भी गूगल` पर सर्च करते हैं गूगल उसे ट्रैक करता है, आपके सर्च क आधार पर ही आपको एड्स दिखाता है। 

आपके ट्रेवल हिस्ट्री को भी गूगल ट्रैक करता है, विश्वास नहीं तो गूगल मैप पर आप अपनी ट्रेवल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

अगर फोटो क्लिक करते समय GPS  ON   हो तो ,आपने कौन सा फोटो कहाँ क्लिक किया है  ये भी गूगल को पता होता है ।  चाहें तो गूगल फोटोज से आप अपने फोटो को ओपन कर के फोटो को हल्का सा ऊपर स्लाइड करें और देखे। 

यूट्यूब में भी आपके वीडियोस सर्च करने के बेस पर ही आपको एड्स और वीडियो suggestions  दिखते है। 

गूगल आपके सर्च हिस्ट्री को भी सेव रखता है, अपने अगर ब्राउज़र से हिस्ट्री डिलीट भी कर दिया तो भी गूगल के पास आपका सर्च हिस्ट्री सेव रहता है। 

न्यूज़ साइट्स पर आपके न्यूज़ ओपन करने के आधार पर भी गूगल आपकी पसंद न पसंद को समझने की कोशिश करता है।  

गूगल से  synchronized   आपके कांटेक्ट लिस्ट के आधार पर भी गूगल आपको ट्रैक करता है।