मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. 

दरअसल यहां के एक सिविल इंजीनियर को अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर में बैठकर दुल्हन लेने पहुंचना महंगा पड़ गया. 

पुलिस ने दूल्हे के साथ बुलडोजर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाने का काम किया है. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कुछ राज्यों में अवैध मकानों एवं प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चलाए जाने के बीच बैतूल जिले के झल्लार गांव का रहने वाला सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल मंगलवार को अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बारात में पारंपरिक घोड़ी, बग्गी या कार के बजाय बुलडोजर में बैठकर दुल्हन को लेने पहुंच गया.