राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में लोग आग-बबूला हो रहे हैं.

इस बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया.

नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट के चलते कट्टरपंधियों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी.

इरफान पठान ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा धर्म मानते हैं, किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी इंसानियत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

इरफान ने इस ट्वीट में किसी धर्म का नाम नहीं लिया है और इसी वजह से फैन्स उनसे नाराज नजर आ रहे हैं.