MS Dhoni/IPL 2022 : दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खबर आई जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की 12 सत्र तक अगुवाई करने, उसे चार खिताब दिलाने और पांच बार उप विजेता बनाने के बाद दिग्गज धोनी ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गुरुवार को एक बड़ा फैसला किया.
उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी अपने विश्वसनीय रविंद्र जडेजा को सौंपने का काम किया.
महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी, CSK की कमान जडेजा को इस संबंध में सीएसके ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि 40 वर्षीय धोनी इस सत्र में और आगे भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.
आपको बता दें कि धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे. इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था.