महेंद्र सिंह धोनी ने भले की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बनी हुई है जो आइपीएल के मैचों में नजर आ रही है. 

धोनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, जिससे उनके फैन्स को उनके बारे में जानकारी लेने में काफी दिक्कत होती है. लेकिन साक्षी बीच-बीच अपने इंस्टाग्राम पेज पर तसवीरें और वीडियो जारी करतीं हैं.

साक्षी ने कुछ ताजा तसवीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था उनका नया घर... तसवीरें में साफ नजर आ रहा है कि घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है.

यहां चर्चा कर दें कि महेंद्र सिंह धौनी रांची में फॉर्म हाउस बनाने के बाद अब मुंबई में एक आलीशान मकान तैयार करा रहे हैं. जिसे कुछ दिनों पहले ही खरीदा था.

मुंबई में नये घर खरीदने के बाद में भी जानकारी साक्षी ने ही फैन्स को दिया था. उस समय भी साक्षी ने तसवीर शेयर की थी और जानकारी दिया था कि एमएस धोनी मुंबई में नया घर तैयार करा रहे हैं.

आपको बता दें कि धौनी का उनके गृह नगर रांची में शानदार फॉर्म हाउस है, जहां उनके खास डॉगी, घोड़े और उनके नये पुराने गाड़ियों का अच्छा-खास कलेक्शन है.