यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां...ओप्पो भारत में अपना लेटेस्ट बजट फोन लॉन्च करने जा रहा है. मंगलवार यानी 22 मार्च को Oppo K10 भारतीय बाजार में कंपनी लॉन्च करेगी.
Oppo K10 की बात करें तो ये कंपनी की नई K-सीरीज का लेटेस्ट फोन होगा. बता दें कि चीन में कंपनी K-सीरीज के हैंडसेट बेचती है, लेकिन घरेलू बाजार के बाहर यह ब्रांड का पहला K-सीरीज डिवाइस होगा.
कंपनी ने इस डिवाइस के कुछ फीचर्स को पहले ही कन्फर्म कर दिया है. इसमें 50MP का रियर कैमरा सेंसर, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
बता दें कि यह फोन 5G सपोर्ट के साथ नहीं आएगा. हालांकि, चीन में लॉन्च हुई Oppo K9 सीरीज में 5G कनेक्टिविटी दी गई थी. कंपनी ने K9 सीरीज में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था.
चूंकि Oppo K10 एक 4G डिवाइस होगा, इसलिए कंपनी इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी. हालांकि, बाजार में आपको Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले हैंडसेट 12,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo K10 में 6.5-inch की IPS LCD स्क्रीन मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 1920 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आएगी. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है.
फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रो साइट लाइव हो गई है, जहां से इसका एक्सपैंडेबल रैम फीचर कन्फर्म हो गया है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने दो अन्य लेंस की जानकारी नहीं दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है.
फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा देगी, जो AI फीचर्स के साथ आएगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा