Redmi K50S Pro पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 200MP का सेंसर इस्तेमाल कंपनी की ओर से किया गया है.

पिछले दिनों फोन के स्पेसिफिकेशंस के लीक्स भी सामने आए थे जिसमें इसे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिप से लैस Redmi K50S Pro को बताया गया था. अब एक और टिप्स्टर ने इस बारे में दावा कुछ दावा किया है जिसके अनुसार फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 ही होगा. 

स्मार्टफोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले होने की बात सामने आ रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. साथ ही HDR10+ का सपोर्ट भी Redmi K50S Pro में देखने को मिलेगा.

टिप्स्टर योगेश बरार ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ जानकारी साझा की है जिसमें Redmi K50S Pro के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गयी है. जैसा कि पहले बताया गया था कि हाल ही में फोन को लेकर Weibo पर भी खुलासा किया गया था कि इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा कंपनी की ओर से दिया गया है. 

इससे पहले फोन China 3C में कथित तौर पर लिस्टेड देखा गया था, जहां पर इसका मॉडल नम्बर 22081212C मेंशन किया गया था. इस लिस्टिंग में भी फोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 होने की जानकारी दी गयी थी. टिप्स्टर योगेश बरार ने भी इन्हीं दोनों स्पेसिफिकेशंस को फिर से कन्फर्म करने का काम किया है.

कंपनी की ओर से अभी तक फोन के बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गयी है. लेकिन Redmi K50S Pro के लीक्स में सामने आ रहे स्पेसिफिकेशंस की मानें तो, इसमें 6.67 इंच OLED डिस्प्ले होगा जिसमें रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और साथ में HDR10+ का सपोर्ट भी यूजर को लुभाएगा. 

टिप्स्टर बरार के अनुसार यह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस होगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में मेन लेंस 200 मेगापिक्सल होगा जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होने की बात कही गये है. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल कैमरा कंपनी दे सकती है.

अब यदि स्टोरेज की बात करें तो, फोन के लिए कहा गया है कि यह 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के अलावा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में भी आ सकता है. फोन 5,000mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकता है. Redmi K50S Pro में डुअल स्पीकर सिस्टम भी यूजर्स को लुभा सकता है. 

इसके Android 12 आधारित MIUI 13 स्किन के साथ आने की संभावना व्यक्त की जा रही है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है.