भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 59 रन से धोया. साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया. 

इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. 

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने का काम किया. 

इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में महज 16 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाये.